जयपुर : मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

By: Pinki Tue, 24 Nov 2020 9:51:18

जयपुर : मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर की स्पेशल टीम ने मुंबई पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और उसके तीन साथी कांस्टेबल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। ACB के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रशांत शिंदे (32) बोरीवली थाना, मुंबई में सबइंस्पेक्टर है। जबकि, तीनों आरोपी लक्ष्मण तड़वी, सुभाष पांडुरंग और सचिन गुनगे है। ये तीनों भी बोरीवली थाने में पुलिस कांस्टेबल है। रिश्वत की यह रकम मुंबई के बोरीवली थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मुकदमे में कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी जा रही थी।

यह है मामला

धोखाधड़ी के केस में आरोपी के मकान मालिक को जबरन उठाकर बेटे से मांगी रिश्वत
डीजी सोनी के मुताबिक जयपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके खिलाफ बोरीवली थाना, मुंबई में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज है। इस केस में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर प्रशांत अपने तीन साथी पुलिस कांस्टेबलों को लेकर मुंबई से जयपुर पहुंचा था। यहां उन्होंने केस में आरोपी के मकान मालिक को जबरन उठा लिया।

इसके बाद उसके बच्चे से मकान मालिक को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने लगे। तब मुकदमे में आरोपी और ACB से शिकायत करने वाले व्यक्ति के कथन का सत्यापन किया गया। इसके बाद एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में स्पेशल टीम के एडिशनल एसपी संजीव नैन के नेतृत्व में एसीबी की टीम गठित की गई। जिन्होंने चारों घूसखोर पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़े :

# बारां : शौच करने गई 20 साल की लड़की का अपहरण, 14 दिन तक किया दुष्कर्म

# जयपुर : एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 656 संक्रमित, CM गहलोत ने कहा- हम कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने में सक्षम

# 8 महीने बाद खुला मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, कोरोना महामारी के चलते भोग-प्रसाद नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com